तेजस्वी यादव का बगहा में ऐलान: अगर हमारी सरकार बनी तो बगहा को राजस्व जिला बनाएंगे

Tejashwi Yadav

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। नेताओं द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बगहा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अगर उनकी सरकार बनेगी, तो बगहा को राजस्व जिला बनाया जाएगा। रविवार को बगहा में आयोजित एक मिलन समारोह में तेजस्वी यादव ने यह बातें कही।

तेजस्वी यादव ने कहा कि वाल्मीकिनगर की जनता बदलाव चाहती है और हमने ऐसे ही बदलाव करने वाले प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी उन्हें इडी और सीबीआइ से डराना चाहती है, लेकिन वह डरने वाले नहीं है। तेजस्वी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जो लोग कल तक महंगाई को डायन बताते थे, आज उनकी महंगाई महबूबा बन गयी है।

वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने केंद्र की सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला। कहा कि मछुआरा का बेटा मुकेश मल्लाह आज गरीब जनता की दुख दर्द सुनकर व संविधान को बचाने के लिए आप लोगों के बीच आया है। आप लोगों का अगर सहयोग मिला तो संविधान को बचाएंगे।

इस मिलन समारोह के दौरान बीजेपी के बागी नेता दीपक यादव अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राजद में शामिल हो गये। तेजस्वी यादव ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से दीपक यादव को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की।इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष विजय महतो ने तेजस्वी यादव और वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी की उपस्थिति में दीपक यादव को आरजेडी की सदस्यता दिलायी।

वाल्मिकीनगर से राजद प्रत्याशी दीपक यादव ने कहा कि यहां की जनता बदलाव चाहती है। इस बार हम राजद वर्जन 2.0 लाएंगे और जनता के बीच काम करके दिखाएंगे। दरअसल, दीपक यादव इस बार के चुनाव में बीजेपी से टिकट लेने के प्रयास में थे। लेकिन एनडीए में सीट बंटवारे में वाल्मिकीनगर सीट जेडीयू के खाते में चली गयी। इसके बाद दीपक यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और राजद में शामिल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *