जैंत हाईवे कट पर जाम: सीएम योगी की सभा में भाजपा कार्यकर्ता नहीं पहुंचे
मथुरा के चौमुहां में फौजी लोकेश प्रताप की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बृहस्पतिवार सुबह जैंत के लोगों ने हाईवे के जैंत कट पर जाम लगा दिया था। उसी दौरान मथुरा में सीएम योगी की सभा भी थी। इस मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जैंत थाने पर दर्ज रिपोर्ट में उपनिरीक्षक राकेश चौहान ने तहरीर देकर बताया है कि ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार सुबह हाईवे पर कब्जा कर लिया। इस कारण एंबुलेंस, स्कूली बच्चे, राहगीर और कामकाजी लोग 3 घंटे परेशान रहे। ग्रामीण फौजी लोकेश प्रताप के हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। समझाने पर भी ये लोग नहीं माने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे। विधायक के भी समझाने पर भी नहीं माने। काफी मशक्कत के बाद जाम खुला गया।
सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि हाईवे पर जाम के मामले में जैंत निवासी ऊदल पुत्र रज्जो, नटवर पुत्र करतार बौहरे, जीतू पुत्र सरदार, राजू, महेश, राजू पुत्र लक्ष्मण, यश, पवन प्रताप पुत्र लक्ष्मण, जगवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह, बंका और रोनो के साथ ही 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
भाजपा सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा होनी थी। जाम लगने के कारण जैंत, चौमुंहा, अकबरपुर, छाता, कोसी के भाजपा कार्यकर्ता सभा स्थल तक नहीं पहुंच पाए। सभी जाम में फंसे रहे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के लिए नामांकन करने जा रहे अकबरपुर निवासी भानु प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ जाम में फंसे रहे।