Maruti Suzuki की तरफ से जल्द ही लॉन्च होगी Swift 2024, माइलेज में बेहतरी के साथ

maruti suzuki

Maruti Suzuki की ओर से काफी जल्‍द ही Swift 2024 को लॉन्‍च करने की तैयारी हो रही है। लॉन्‍च से पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई जेनरेशन वाली स्विफ्ट Mileage के मामले में भी पुराने मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर होगी। नई Swift 2024 में कितना दमदार इंजन और फीचर्स मिल सकते हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मारुति की जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Swift 2024 माइलेज के मामले में कितनी बेहतर होगी। इसके साथ ही हैचबैक कार के इंजन की जानकारी भी लॉन्‍च से पहले लीक हो गई है।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक नई Swift 2024 को एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। स्विफ्ट की पुरानी जेनरेशन के मुकाबले यह आंकड़ा 14 से 15 फीसदी तक ज्‍यादा होगा। पुरानी जेनरेशन स्विफ्ट के मुकाबले नई स्विफ्ट का माइलेज 3.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक ज्‍यादा होगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी। नई स्विफ्ट को तीन सिलेंडर इंजन के साथ लाया जाएगा। नए जेड सीरीज 1197 सीसी के माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से गाड़ी को 81.6 पीएस की पावर और 112 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसे सिर्फ 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही पेश किया जाएगा। इसके एएमटी वेरिएंट पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।पुरानी जेनरेशन स्विफ्ट के मुकाबले नई जेनरेशन Swift 2024 में सामान्‍य की जगह माइल्‍ड हाइब्रिड इंजन मिलेगा। दोनों वर्जन में इंजन की क्षमता 1197 सीसी की ही है। पुरानी जेनरेशन स्विफ्ट में चार सिलेंडर इंजन मिलता है, लेकिन नई स्विफ्ट में तीन सिलेंडर इंजन मिलेगा। पुरानी स्विफ्ट के मुकाबले नई स्विफ्ट की पावर में 8.2 पीएस की कमी हो सकती है। इसके अलावा इसके टॉर्क में भी एक न्‍यूटन मीटर की कमी होगी। इसका फायदा यह मिलेगा कि नई स्विफ्ट का माइलेज 25.72 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देगी। जबकि पुराना वर्जन 22.38 से लेकर 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है।

कंपनी की ओर से अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन एक मई 2024 से नई जेनरेशन Swift 2024 के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से नौ मई को भारतीय बाजार में Swift 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *