लालू के आगे टिका नहीं पप्पू का ‘इमोशनल कार्ड’: बिहार में महागठबंधन का बड़ा झटका

papu_yadav

लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव के साथ खेला हो गया है। न लालू यादव की शरण में जाना काम आया न ही कांग्रेस में शामिल होना काम आया। पप्पू यादव के हाथ से अब पूर्णिया सीट निकल गई है। पप्पू यादव ने इमोशनल कार्ड भी खेलना चाहा लेकिन लालू यादव के आगे एक नहीं चली। अब पप्पू यादव के पास केवल 2 विकल्प बचे हैं।बिहार में आज 29 मार्च को महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल हो गया। आरजेडी 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा वहीं कांग्रेस के हाथ 9 सीटें आई हैं। वहीं, भाकपा माले 3 जबकि माकपा और भाकपा एक-एक सीट पर उम्मीदवार दे सकेंगे। वहीं इन सब के बीच पप्पू यादव को लालू यादव ने जोरदार झटका दिया है।पप्पू यादव (Pappu Yadav) का इमोशनल कार्ड भी काम नहीं आया और पूर्णिया सीट हाथ से निकल गई। कांग्रेस ने भी पप्पू यादव के लिए बहुत जोर लगाया लेकिन एक नहीं चली। पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया था कि दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) के पास केवल एक ही विकल्प बचा है। पप्पू यादव या तो कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ें या तो वह फिर कांग्रेस की दी हुई सीट पर लड़ने के लिए राजी हो जाएं।आरजेडी गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका के साथ ही वाल्मीकि नगर सीट पर चुनाव लड़ेगी। इन 10 सीटों के अलावा पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी और जहानाबाद में भी राजद के उम्मीदवार होंगे। झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और हाजीपुर भी राजद के कोटे में आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *