नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई?

हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद भी हैं। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देव ने नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी थी।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।” उन्होंने बताया, “मुझे विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में शुरू हुए हरियाणा के विकास कार्यों को वो आगे बढ़ाते हुए राज्य को विकास के मामले में आगे लेकर जायेंगे।”

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाक़ात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इससे पहले बीजेपी विधायक राजेश नागर ने पीटीआई को बताया था, “मनोहर लाल जी ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया था। अब उन्हें सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के लिए बोल दिया गया है।”‘

बीजेपी ने हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी जिसमें दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया था। पिछले कुछ समय से इस गठबंधन में दरार पड़ने की ख़बरें आ रही हैं। नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद अपने मंत्रिमंडल का गठन जल्दी ही करेंगे कि इस मंत्रिमंडल में जेजेपी को जगह दी जाएगी या नहीं। करनाल से बीजेपी विधायक संजय भाटिया ने मंत्रिमंडल में बदलाव से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, “अब जो मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। ये उनका एकाधिकार है। वो किसे मंत्रिमंडल में रखते हैं। अपनी टीम बनाने का उन्हें पूरा अधिकार है। और वह पार्टी की सलाह से ही बनाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *