Facebook और TikTok को पछाड़ते हुए, ये सोशल मीडिया ऐप बने नंबर 1

Facebook और TikTok नहीं रेस में, इन दोनों को पछाड़ ये सोशल मीडिया ऐप बना नंबर 1

2016 में लॉन्च होने के बाद से TikTok अपने शॉर्ट वीडियो फीचर के लिए काफी पॉपुलर रहा है। लेकिन अब आलम कुछ यूं है कि पिछले साल मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम ने टिकटॉक को पछाड़ दिया है। बेशक टिकटॉक पिछड़ गया लेकिन अब भी टाइम स्पेंट के मामले में टिकटॉक सबसे आगे है।

सोशल मीडिया ऐप्स तो बहुत सारे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर वो कौन सा ऐप है जिसने फेसबुक और टिकटॉक जैसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा यूज होने वाले ऐप्स को पीछे कर दिया है? बहुत से ऐसे देश हैं जहां TikTok बैन है, फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram को टिकटॉक के बैन का सबसे बड़ा फायदा हुआ है। सिर्फ एक यही कारण नहीं है और भी बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से पिछले साल ऐप डाउनलोड्स के मामले में इंस्टाग्राम ने टिकटॉक को भी पछाड़ दिया है। 2023 में इंस्टाग्राम के कुल ऐप डाउनलोड्स की संख्या में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2022 की तुलना में पिछले साल इंस्टाग्राम ऐप को 768 मिलियन (76.8 करोड़) स्मार्टफोन यूजर्स ने डाउनलोड किया है। लेकिन बावजूद इसके पिछले साल ऐप डाउनलोड्स के मामले में टिकटॉक ने 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बढ़ोतरी के बाद पिछले साल टिकटॉक को 733 मिलियन (73.3 करोड़) यूजर्स ने डाउनलोड किया है। 2020 से लेकर 2022 तक टिकटॉक हमेशा ही इंस्टाग्राम से आगे रहा है लेकिन 2023 में इंस्टाग्राम ने टिकटॉक की बादशाहत को खत्म करते हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

किस ऐप पर यूजर्स ने बिताया ज्यादा समय?

TikTok बेशक ऐप डाउनलोड्स के मामले में इंस्टाग्राम से पिछड़ गया लेकिन टाइम स्पेंट के मामले में अब भी टिकटॉक की बादशाहत बरकरार है। पिछले साल की चौथी तिमाही में यूजर्स ने टिकटॉक पर औसतन 95 मिनट बिताए, जबकि इंस्टाग्राम पर 62 मिनट, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर 30 मिनट और स्नैपचैट पर यूजर्स ने 19 मिनट बिताए हैं।

सिर्फ टिकटॉक ही नहीं, इंस्टाग्राम ने ऐप डाउनलोड्स के मामले में फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है। 2024 में टिकटॉक या फिर इंस्टाग्राम, कौन सा शॉर्ट वीडियो ऐप आगे रहेगा ये तो वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *