बिहार-झारखंड सीमा पर शराब की तस्करी: मैरवा थाने ने बरामद की 2673 लीटर शराब

alcohol loaded truck

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के बिहार बाॅर्डर पर जिला प्रशासन सघन जांच अभियान चला रहा है। एसपी के निर्देश पर पुलिस महकमा भी लगातार शराब की तस्करी व देशी शराब पर नकेल कस रहा है। बावजूद इसके कई थाना व चौकी को पार कर तस्कर शराब लेकर बनकटा थाने के रामपुर बुजुर्ग से सटे बिहार प्रांत की सीमा में प्रवेश कर गए। सबसे अहम बात शराब को कद्दू के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी। लेकिन बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाने की पुलिस ने शराब जब्त कर ली, जबकि बनकटा पुलिस को इसकी तनिक भनक भी नहीं लगी। मैरवा पुलिस ने ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही करीब 2673 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, गुठनी थाने की पुलिस ने बनकटा थाना क्षेत्र से सटे विसवार गांव से 180 लीटर शराब बरामद किया है। शराब बनकटा थाना क्षेत्र से ही ले जाई जा रही थी। मैरवा पुलिस की कार्रवाई के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।


बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग बॉर्डर के पास बिहार के धरनीछापर चेकपोस्ट पर मैरवा पुलिस ने रविवार की सुबह एक ट्रक की रोक कर जांच की। कद्दू की आड़ में तस्कर करीब 297 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसकी कीमत बाजार में करीब दस लाख रुपये तक जा रही है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान दिल्ली के महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के आजादपुर गांव के प्रदीप सिंह, बिहार के नालंदा जनपद के अलौधिया गांव के विनय सिंह तथा यूपी के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहानापुर के जयंत कुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार ट्रक में कद्दू लदा हुआ था। उसके नीचे शराब की पेटी छिपाकर रखी गई थी। जिसे धरनीछापर चेकपोस्ट पर तैनात मैरवा थाने के पुलिस कर्मियों ने जांच के दौरान पकड़ लिया, जबकि 100 मीटर पहले बनकटा थाना क्षेत्र पड़ता है, लेकिन यहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मैरवा पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर ली। मैरवा पुलिस तीनों तस्कर से कारोबारी के बारे में जानकारी ले रही है। शराब तस्कर चंडीगढ़ से शराब ला रहे थे। तस्कर कभी बिहार के मुजफ्फरपुर तो कभी बिहारशरीफ शराब लेकर जाने की बात कह रहे थे। पुलिस का दावा है कि शीघ्र कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा। इधर क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर पूरी सख्ती है, बिहार में शराब पकड़ने की जानकारी नहीं है। आपके स्तर से सूचना मिल रही है। इसकी जांच करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *