गोरखपुर में आयरलैंड के दूल्हे की बारात ने मचाया धमाल, स्थानीय लोगों में उत्साह
यूपी के गोरखपुर में सोमवार को एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला। आयरलैंड का दूल्हा बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर बैठकर झूमते-नाचते बारात लेकर गोरखपुर की रहने वाली देसी दुल्हनिया के दरवाजे पहुंचा तो घर के लोग बेहद उत्साहित नजर आए। सांख्यिकी विभाग के एक अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की सबसे छोटी बेटी तनविता श्रीवास्तव आयरलैंड की फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी में असिस्टेंट डायरेक्टर है। वहां रहते हुए उसका परिचय एंड्रयू ओ नील से हुआ और दोनों के बीच प्यार हो गया। सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर नील ने तानविता का हाथ थामने की बात कही जिसे उसने स्वीकार किया। सोमवार को नील बारात लेकर गोरखपुर तन्मिता के द्वार पहुंच गया।
विवाह की हर तरफ चर्चा हो रही है। वहां रहते हुए उसका परिचय एंड्रयू ओ नील से हुआ और दोनों के बीच प्यार हो गया। सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर नील ने तानविता का हाथ थामने की बात कही जिसे उसने स्वीकार किया। सोमवार को नील बारात लेकर गोरखपुर तन्मिता के द्वार पहुंच गया। विवाह की हर तरफ चर्चा हो रही है। ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि 2013 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए तन्मिता आयरलैंड गई थी। वहां अपनी सहेली के भाई एंड्रयू ओ नील के संपर्क में आई। दोनों ने शादी को लेकर हमसे बात की। हम लोगों ने भी रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए स्वीकृति दे दी। आज दोनों पारंपरिक और सनातनी संस्कार के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।