शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान, 36 वाहनों पर चालान, 17 वाहन सीज!

alcohol loaded truck

सोशल मीडिया एक से मिली शिकायत के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होने वाहन बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर यह कार्रवाई की है। वहीं एलिवेटेड रोड के नीचे एक बुलेट पर चार लोगों के सवार होने की फोटो नोएडा ट्रैफिक पुलिस को एक्स के माध्यम से मिली है। ट्रैफिक पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया से मिली शिकायत के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने, वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होने, वाहन बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर यह कार्रवाई की है।

वहीं एलिवेटेड रोड के नीचे एक बुलेट पर चार लोगों के सवार होने की फोटो नोएडा ट्रैफिक पुलिस को एक्स के माध्यम से मिली है। ट्रैफिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।सड़क हादसे में कमी के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को रात नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की ओर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब डेढ़ घंटे तक 12 स्थानों पर की गई चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 36 वाहनों का चालान किया गया। वहीं 17 वाहन सीज किए गए हैं।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि जीआइपी मॉल, गार्डन गलेरिया, सेक्टर-15 ए गोल चक्कर, सेक्टर-37 चौक, सेक्टर-62 मॉडल टाउन, सेक्टर-79 चौक, महर्षि आश्रम चौक, सेक्टर-104 हाजीपुर चौक-स्काई मार्क माल, गौर सिटी माल-इटेहडा गोल चक्कर, सूरजपुर चौक, परी चौक, कस्बा दादरी, जेवर टोल प्लाजा के पास अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। मौके पर यातायात निरीक्षक (टीआइ) के साथ यातायात उप निरीक्षक (टीएसआइ), हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *