भाजपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 72 नामों का किया एलान

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, और इस बार पार्टी ने 72 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है। इस सूची में 11 राज्यों के उम्मीदवारों का एलान किया गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनाल से चुनावी मैदान में उतारा गया है। दूसरी सूची में दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल की दो-दो, गुजरात की सात, हरियाणा की छह, कर्नाटक और महाराष्ट्र की 20-20, मध्य प्रदेश की पांच, तेलंगाना की छह, दमन एवं दीव और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारे गए हैं।

मध्य प्रदेश की होल्ड सीटों पर भी उतारे गए हैं प्रत्याशी

भाजपा ने होल्ड पर रखी गई पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। पहली सूची में 29 में से 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे, और इस बार पार्टी ने शेष बची पांच सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं। बालाघाट से भारती पारधी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर, और इंदौर से शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने 2 मार्च को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल था, लेकिन दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *