बीजेपी का चिराग पासवान को पाँच सीटों का वादा, उनके कैंप में शामिल हुए दो सांसद

chirag_paswan

बीजेपी ने चिराग पासवान को पाँच सीटें देने का वादा किया है। पासवान तक यह संदेश बीजेपी नेता मंगल पांडे के ज़रिये पहुँचाया गया है। बीजेपी से डील के बाद पशुपति पारस कैंप के दो सांसद, वीणा देवी और अली कैसर, चिराग पासवान के कैंप में शामिल हो गए हैं। जून 2021 में चिराग और उनके चाचा पशुपति पारस अलग हो गए थे। पारस अपने साथ पाँच सांसदों को लेकर अलग हुए थे। पशुपतिनाथ पारस इसके बाद मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे। बिहार के जातिगत सर्वे से पता चला है कि बिहार में पासवान जाति के लोगों की आबादी 5.3 फ़ीसदी है। ऐसा माना जाता है कि पासवान जाति के लोगों के ज़्यादातर वोट चिराग पासवान के पास ही है। बीच में, पशुपतिनाथ पारस ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। पशुपतिनाथ पारस समर्थक नेताओं का कहना है कि वे बीजेपी की ओर से चिराग पासवान से आधिकारिक गठबंधन के एलान का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके बाद ही वे अगला क़दम उठाएंगे। अख़बार सुत्रों के अनुसार, पारस और उनके समर्थक नेताओं को एनडीए में लाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन बीजेपी ने चिराग पासवान के साथ जाने का संकेत देकर यह जता दिया है कि एनडीए गठबंधन में किसकी चल रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल को बीजेपी के साथ सीट बँटवारे में 16 सीटें मिल सकती हैं। उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को एक-एक सीट दी जा सकती है। 2019 की तरह ही बीजेपी इस बार भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। पशुपतिनाथ पारस समर्थक नेताओं का कहना है कि वे बीजेपी की ओर से चिराग पासवान से आधिकारिक गठबंधन के एलान का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके बाद ही वे अगला क़दम उठाएंगे। मल्लाह समुदाय के जनाधार वाली मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को भी एक सीट मिल सकती है। चिराग को हाजीपुर से चुनाव लड़ने की इजाज़त मिल सकती है। हालांकि उनकी पार्टी जमुई, खगड़िया या समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ेगी या नहीं, ये अभी साफ़ नहीं है। चिराग पासवान की पार्टी के सूत्रों के अनुसार, ”खगड़िया और समस्तीपुर में उम्मीदवारों का चयन मुश्किल होगा। अगर बीजेपी समस्तीपुर रखती है तो वह उसे यहां किसे उतारेगी? उसके सामने पशुपतिनाथ पारस और रामविलास पासवान के सबसे छोटे भाई के बेटे प्रिंस राज के बीच किसी का चयन करना होगा। ये बीजेपी पर है कि वह पासवान परिवार के मतभेदों को कैसे दूर करती है।’’ जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के बीच में सीटों की अदला-बदली हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि जनता दल (यूनाइटेड) जमुई सीट से लड़ना चाहती है। बीजेपी चाहती है कि जनता दल (यूनाइटेड) उसे किशनगंज सीट दे। इसके बदले उसे कोई और सीट दी जा सकती है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नज़र बाल्मिकी नगर सीट पर भी है। इस सीट पर इस समय जनता दल (यूनाइटेड) का कब्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *