पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान- ‘भ्रष्टाचार की वजह से राष्ट्रीय खजाना कमजोर, आईएमएफ को चुकाने के लिए मजबूर

pakistan&imf

भारत के जीएसटी से होने वाले राजस्व के आंकड़े देखकर पाकिस्तान परेशान है। अब खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद भारत की तारीफ की है। साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान अगर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करे तो भारत या उससे भी बड़ी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ सकता है।

पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली का हाल ये है कि वह बीते साल दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया था, लेकिन आखिरी समय में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बेल आउट पैकेज ने उसे कुछ समय के लिए बचा लिया। इस समय पाकिस्तान एक बार फिर से आईएमएफ के सामने हाथ फैलाए खड़ा है और खुद को बचाने के लिए आर्थिक मदद की अपील कर रहा है। पाकिस्तान में इस समय लोग किसी तरह देश से निकलकर भाग जाने की फिराक में लगे हुए हैं, लेकिन उसके प्रधानमंत्री भारत से मुकाबला करने में लगे हैं। शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान कड़ी मेहनत और ईमानदारी काम करे तो भारत या उससे भी बड़ी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देगा।शहबाज शरीफ की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान नकदी के संकट से जूझ रहा है और देश में कर चोरी अपने टॉप पर है।

2022-2023 के दौरान लगभग 5800 अरब पाकिस्तानी रुपये (20 अरब डॉलर) की कर चोरी (राजस्व अंतर) का अनुमान लगाया गया है, जो सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 6.9 प्रतिशत है। वहीं, दूसरी तरफ नई दिल्ली ने इसी सप्ताह बताया है कि भारत ने अप्रैल में जीएसटी के रूप में रिकॉर्ड 25.15 अरब डॉलर (2097 अरब रुपये) जमा किए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 12.4 प्रतिशत अधिक है।फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के एक समारोह को संबोधित करते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में 9.4 ट्रिलियन अरब रुपये के वार्षिक कर लक्ष्य के मुकाबले 24 ट्रिलियन रुपये अधिक राजस्व इकठ्ठा करने की क्षमता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में खुद भ्रष्टाचार की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते राजस्व का तीन गुना नुकसान हो रहा है।शरीफ ने इस दौरान भारत की तारीफ की और कहा, “पाकिस्तान विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहा है, राजस्व संग्रह एक बड़ी चुनौती है। पड़ोसी देश हमसे बहुत आगे हैं।” उन्होंने आगे कहा, भ्रष्टाचार के चलते राष्ट्रीय खजाना कमजोर हो रहा है। हम कर्ज मांगने के लिए आईएमएफ के पास जाने को मजबूर हैं। शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नरमी नहीं दिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *