देवरिया के इस गाँव में आई अजब-गजब घटना ने खोला राजदरबार!
देवरिया – जिस बच्चे को माँ और बाप इतने प्रेम से पालते हैं कि आगे चलकर बेटा मेरे बुढ़पे का सहारा बनेगा, लेकिन कुछ तो बच्चे बड़े होने के बाद माता-पिता को पूछते तक नहीं हैं। ऐसा ही वाक्य देवरिया जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में देखा गया है। इकलौते बेटे और अपनी बहू के खिलाफ मां ने थाने में तहरीर दी है। खाना मांगने पर उसने बेटे-बहू पर पिटाई का आरोप लगाया है। जबकि वह बेटे और बहू की तरक्की के लिए गांव-गांव घूम कर रंग बेचती है।
थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद बुधवार की सुबह कार्यालय में कामकाज निपटा रहे थे। इसी दौरान रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी सरला देवी पत्नी बृज किशोर शिकायती पत्र लेकर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने महिला को कुर्सी पर बिठाया और शिकायती पत्र थानेदार को दिया। शिकायती पत्र में सरला का आरोप है कि उसका बेटा और बहू दो दिन या तीन दिन पर खाना खाने को देते हैं। भोजन मांगने पर दोनों मिलकर पिटाई करते हैं। जबकि वह उन दोनों की तरक्की के लिए गांव-गांव घूम कर रंग बेचती है। सरला का आरोप है कि एक सप्ताह पहले बहू ने अपने माता-पिता को बुलाकर भी उनकी पिटाई करवाई थी। थानेदार ने तत्काल सिपाही को मामले की छानबीन करने और दोनों आरोपियों को थाने पर बुलाने को कहा। थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर मिली है। छानबीन के बाद दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।