नेता पारस और कुशवाहा के इस्तीफे के बाद, एनडीए के बिहार में समर्थकों का बड़ा बयान

एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। वहीं चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए से नाराज हैं। एनडीए में फूट के सवाल पर अब सम्राट चौधरी ने खुलकर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा है कि एनडीए बिहार में पूरी तरह से एकजुट हैं और सभी सीटों पर एनडीए की जीत निश्चित है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में राजग (NDA) पूरी तरह एकजुट है। सीट बंटवारे के बाद घटक दलों के कार्यकर्ता कमर कस कर मैदान में उतर चुके हैं। नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ राजग सभी 40 संसदीय क्षेत्रों में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और जीत प्राप्त करेगा।उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता पहले से ही राजग के पक्ष में वोट करने का मन बना चुकी है, क्योंकि उसे नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में परिवारवादी, भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। इंडी गठबंधन का यहां खाता भी नहीं खुलने वाला है। वह बिहार में जीरो पर आउट होगा।

नीतीश कुमार जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं- राजीव रंजनजदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को कहा कि जेपी की तरह ही नीतीश कुमार जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। जेपी के दिखाए मार्ग पर चलने वाले नीतीश कुमार सबसे अग्रणी नेता हैं।राजीव रंजन ने कहा कि जिस प्रकार जेपी ने कांग्रेस के कुशासन व भ्रष्टाचार के प्रति संपूर्ण क्रांति का शंखनाद किया था उसी तरह नीतीश कुमार ने भी राजद कांग्रेस के जंगलराज के खिलाफ बिगुल फूंककर उसका खात्मा किया। अपने कार्यकाल मे नीतीश कुमार ने कई ऐसे काम किए हैं जिन्हें करने की हिम्मत राजद व कांग्रेस कभी नहीं दिखा पाए।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जेपी शोषितों, वंचितों, युवाओं और बेरोजगारों के हक की आवाज उठाते थे उसी राह पर चलते हुए नीतीश कुमार ने अति पिछड़े समाज व महिलाओं के अधिकार की आवाज उठाने वाले पहले मुख्यमंत्री बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *