क्या होगा यूपी का भविष्य? मायावती और अखिलेश का नया खेल

बहुजन समाज पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बदला लेने का मूड बना लिया है। उन्होंने ऐसा दांव चला है कि वो अगर सटीक बैठे तो इस लोकसभा चुनाव में सपा, चारों खानों से चित हो सकती है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में अपना दल कमरेवादी के साथ अलायंस तोड़ने का ऐलान कर दिया। अखिलेश यादव के इस ऐलान के बाद अपना दल कमरेवादी की नेता पल्लवी पटेल ने संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी 12 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

इसके अलावा, एबीपी न्यूज के साथ बात करते हुए पल्लवी पटेल ने यह आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी के दबाव में फैसले ले रहे हैं। इन सबके बीच मायावती ने अपने दल कमरेवादी को अपना संदेश भेजा है।

सूत्रों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी ने आगामी चुनाव में अपना दल कमरेवादी को बिना औपचारिक ऐलान किए समर्थन देने का मन बनाया है। दावा है कि एक जोनल कोऑर्डिनेटर के जरिए बसपा चीफ ने पल्लवी पटेल को अपने संदेश भेजा है।

माना जा रहा है कि अपने इस दांव के जरिए बसपा और मायावती, अखिलेश यादव को उन्हीं के बनाए पीडीए फॉर्मूले पर घेरने की कोशिश करेंगी। अखिलेश यादव इस चुनाव में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्या और अगड़ा समेत अन्य जातियों को साथ लेकर चलने की जुगत में है। ऐसे में अपना दल कमरेवाद के साथ अगर बसपा आएगी तो माना जा रहा है कि जिन सीटों पर सपा फाइट में थी, वहां उसके लिए स्थितियां सामान्य नहीं रहेंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा से अलग होकर अपना दल कमरेवादी क्या बसपा के साथ नए गठजोड़ में बना पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *