यूपी के सभी सांसदों का टिकट कटेगा.. अखिलेश को बीजेपी के अंदरखाने की सब खबर पता है!

Akhilesh yadav

Loksabha Chunav: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती लगभग शुरू ही होने वाली है, उम्मीदवारों को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. इसी बीच दिल्ली की सत्ता के सबसे बड़े एपिक सेंटर उत्तर प्रदेश में हलचल और तेज है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी समेत अन्य पार्टियां उम्मीदवारों को लेकर तगड़ी रणनीति बना रही हैं. इसी क्रम में सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साध दिया है. उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में ही नहीं है. क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है.

इतना ही नहीं अखिलेश ने तो यह भी कह दिया कि बीजेपी अपने सभी सांसदों का टिकट काटेगी. अपने एक लंबे ट्वीट में अखिलेश ने बीजेपी पर कई आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि बीजेपी में नए प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है. ऐसा लग रहा है कि अखिलेश को बीजेपी के अंदरखाने की रणनीति के बारे में काफी पता है.

अखिलेश ने क्या-क्या बताया
अपने ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ‘सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उप्र में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूंढ रहे हैं. इसीलिए भाजपा उप्र में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है. इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के ख़िलाफ़ बहुत गुस्सा है.

अंदरखाने की खबर भी बता दी?
सीके अलावा अखिलेश ने आगे लिखा, ‘इन विपरीत हालातों को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है, इसी कारण भाजपा की तरफ़ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है. भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा… उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहां से बनेगा. भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है. इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाख़िला नहीं मिलेगा.’


‘अब PDA की एकता जागी’
अपने ट्वीट के आखिर में अखिलेश यादव ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार जुमलेबाजों को नहीं, सच्चा और अच्छा काम करनेवालों को चुनेगी. अब PDA की एकता जागी छोड़ के यूपी बीजेपी भागी!’ उन्होंने आखिरी में पीडीए का नारा एक बार फिर दे दिया है. अखिलेश का यह निशाना तब सामने आया है जब हाल ही में उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.

क्या है उत्तर प्रदेश का नंबर गेम
उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 80 में से 62 सीटें जीती थीं. इसके अलावा बसपा ने 10, सपा ने पांच,
अपना दल-सोनेलाल ने दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती थीं. वहीं इससे पहले 2014 के चुनाव में बीजेपी 71 जीती थी बसपा का खाता नहीं खुला था जबकि सपा तब भी पांच सीट जीत ले गई थी. अब इस बार के चुनाव में देखना है कि यूपी की जनता किसको कितनी सीट देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *