खूबसूरत स्वागत में छिपा था धोखा: पप्पू यादव के समर्थकों का उत्साह हुआ अपहरण!
बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट से ताल ठोकने वाले पप्पू यादव को आरजेडी ने जहां पहले ही झटका दे दिया है वहीं अब उनके समर्थकों के साथ खेला हो गया। दरअसल पप्पू यादव की सभा में चोर-उचक्कों ने जमकर चांदी काटी। कई नेताओं के फोन उड़ा डाले। कहें तो पप्पू यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है।पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बागडोगरा से पूर्णिया लौटने के दौरान किशनगंज बस स्टैंड के पास मंगलवार को काफिला पहुंचने पर स्थानीय समर्थकों के स्वागत के दौरान उचक्कों ने दो नेताओं का जेब से पर्स व मोबाइल को उड़ा लिया। बस स्टैंड के पास एनएच 27 पर मंगलवार की दोपहर पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिला पहुंचने पर बड़ी तादाद पर किशनगंज के समर्थक उनके स्वागत में पहुंचे थे।इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर उचक्कों ने दो अलग-अलग लोगों का पर्स व मोबाइल उड़ा लिया। उचक्कों ने प्रोफेसर डाक्टर गुलरेज रौशन रहमान का पर्स उड़ा लिया। वहीं कांग्रेस के युवा अध्यक्ष आजाद साहिल का मोबाइल उड़ा दिया।
दोनों नेता पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) से मिलने बस स्टैंड पहुंचे थे और भीड़ के बीच पप्पू यादव से मुलाकात कर जैसे ही सड़क किनारे पहुंचे तो युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद साहिल ने देखा जेब में रखा मोबाइल गायब है। काफी खोजबीन करने के बावजूद नहीं मिला जिसके बाद सदर थाना में मोबाइल गुम होने का आवेदन दिया।
वहीं प्रोफेसर डाक्टर गुलरेज रौशन रहमान पूर्व संसद से मुलाकात कर वापस अपने पश्चिम पाली स्थित घर चले गए थे। घर में जाकर देखा जेब में पर्स नहीं है। उन्हें लगा कहीं बस स्टैंड में भीड़भाड़ में गिर गया होगा। घर से वापस बस स्टैंड पहुंचकर काफी खोजबीन करने के बाद भी जब पर्स नहीं मिला तो उन्होंने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत किया।