तेजस्वी यादव की गोलगप्पे वाली रैली: मुकेश सहनी के साथ खाते गोलगप्पे, वीडियो हुआ वायरल

Tejashwi Yadav


सीतामढ़ी और मधुबनी में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार की देर शाम पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव वाईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ रोड पर गोलगप्पे खाते नजर आए। इस दौरान वहाँ वाईपी और आरजेडी के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। यानी तेजस्वी यादव अपने पूरे काफिले के साथ थे। तेजस्वी यादव खुद भी गोलगप्पे खा रहे थे और वहाँ मौजूद अन्य लोगों को भी को खाने के लिए कह रहे थे।

जानकारी के अनुसार देर शाम करीब सात बजे तारामंडल और कोतवाली थाने के ठीक सामने लगने वाले फूड स्टॉल पर मुकेश सहनी के साथ पहुंच गये। कार से उतरने के बाद तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी वहाँ लगाये गये कुर्सी पर बैठे, फिर गोलगप्पे वाले को बुलाया। अपने सामने दो बड़े नेता को देखकर गोलगप्पे वाला भी हैरान रह गया। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को गोलगप्पा खिलाने लगता है। दोनों नेताओं को गोलगप्पा काफी पसंद आता है। वहीं तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को गोलगप्पा खाते लोग वीडियो बनाने लगे। कुछ लोगों ने सेल्फी भी ली। इससे पहले हेलिकॉप्टर में मछली खाते तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का वीडियो सामने आया था जिसे लेकर सियासत तेज हो गयी थी। नवरात्रि में मछली खाने की बात कहकर बीजेपी ने घेरने की कोशिश की, तब तेजस्वी ने सफाई देते हुए बताया कि मछली खाने का वीडियो वीडियो नवरात्र के समय का नहीं है। नवरात्रि के दौरान मछली खाते हुए वीडियो पर ट्रोलिंग के बाद अगले दिन मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव संतरा खाते नजर आए थे। अब चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी गोलगप्पे खाने पहुंच गए। तेजस्वी यादव इन दिनों कमर दर्द से परेशान हैं, इसके बावजूद वे चुनावी रैलियां भी कर रहे हैं।

4 चरण का मतदान खत्म होने के बाद पाचवें चरण के मतदान की तैयारी में जुटे हैं। 14 मई को वो मधुबनी में अपने प्रत्याशी अली अशरफ फातमी के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए उन पर निशाना साधा था। वो लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं और दावा करते हैं कि इस बार बिहार में महागठबंधन की बड़ी जीच होगी। अब तो समय ही बताएगा कि उनके दावे में कितना दम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *