शिक्षक की गिरफ्तारी: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी, केस दर्ज

crime

एसटीएफ ने शुक्रवार को बारा मुकुंद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। उस पर कूटरचित प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी किए जाने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने भलुअनी पुलिस को सौंप दिया। उसके खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

एसटीएफ के निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के संबंध में देवरिया स्थित बीएसए कार्यालय से इनके बारे में अभिलेख प्राप्त किए गए थे। इसमें पता चला कि भलुअनी क्षेत्र के बारा मुकुंद प्राथमिक विद्यालय में बड़हलगंज के गोला निवासी राजीव शुक्ल पुत्र उमाशंकर शुक्ल निवासी ग्राम मामखोर पोस्ट खरवाइच खोर, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर की ओर से कूटरचित दस्तावेज, अंक पत्र के आधार पर अध्यापक की नौकरी कर रहा है। इस जांच के आधार पर बारा मुकुंद प्राथमिक विद्यालय से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में उसने बताया कि वह हाईस्कूल व इंटर का अंक व प्रमाणपत्र विजयशंकर द्विवेदी ग्राम पटहुआ पोस्ट ककरही थाना गोला जनपद गोरखपुर के साथ मिलकर बनवाया था। उसकी वर्तमान में मृत्यु हो चुकी है। पिता के बारे में पूछने पर बताया कि उनका नाम उमाशंकर शुक्ल है। चूंकि अंकपत्र व प्रमाण पत्र पर हर जगह नर्वदेश्वर था तो उसने आधार कार्ड एवं पैन कार्ड पर नर्वदेश्वर ही पिता का नाम लिखवा दिया। अध्यापक पद पर नौकरी के समय बीटीसी का अंकपत्र राजीव पुत्र नर्वदेश्वर के नाम का विजयशंकर द्विवेदी को मिला था। उसी के आधार पर सभी जगह पिता का नाम नर्वदेश्वर लिखकर अन्य दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड कूटरचित तरीके से बनवा लिए। इसके आधार पर शिक्षक की नौकरी वह कर रहा था। गिरफ्तार शिक्षक के विरुद्ध भलुअनी थाने में जालसाजी व धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी। उसके पास से 220 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, डीएल, मतदाता पहचानपत्र, आधार व पैन कार्ड बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *