नीतीश कुमार को झटका: दो विधायकों ने जदयू से दिया इस्तीफा, राजद में शामिल हो सकते हैं

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका लगा गया है। रुपौली से विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती ने जदयू की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा भेज दीया है। ऐसी चर्चा की जा रही है कि वह पूर्णिया से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं अली अशरफ फातिमी के बेटे फराज फातिमी ने भी जदयू से इस्तीफा दे दिया है।जदयू की रुपौली से विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सौंप दिया है।ऐसी चर्चा हो रही है कि बीमा भारती पूर्णिया से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातिमी के बेटे फराज फातिमी ने भी जदयू से इस्तीफा दे दिया है। वह जदयू के पूर्व विधायक रहे हैं।अब पूर्णिया से राजद का उम्मीदवार होगा या फिर कांग्रेस का यह सवाल महागठबंधन के संदर्भ में महत्वपूर्ण हो गया है। बीमा भारती के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने शनिवार को राजद की सदस्यता भी ग्रहण कर ली।बीमा भारती की चर्चा हाल के दिनों में उस वक्त अधिक थी जब विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बहुमत प्राप्त करना था। बीमा भारती जदयू विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचीं थीं। इसके बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दिन वह विलंब से पहुंची थी।

उनके बारे में उसी समय यह चर्चा थी कि वह राजद के संपर्क में हैं। पटना आने के क्रम में उनके पति व पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामला आर्म्स एक्ट का भी दर्ज हुआ था। वैसे उन्होंने विश्वासमत के दौरान जदयू के पक्ष में वोट किया था। वह जदयू नेतृत्व से नाराज चल रही थीं। एक बार लेसी सिंह पर गुस्सा करने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें फटकारा भी था।
हाल ही में पप्पू यादव ने अपने दल का विलय कांग्रेस में किया था। इसके पूर्व उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भेंट की थी। यह बात आयी थी कि वह कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिया से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *