सोशल मीडिया पर साझा किया आगामी 5 साल का वचन पत्र – पवन सिंह

pawan singh

|| पवन सिंह वचन पत्र ||

प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्र वासियों, आज सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपना आगामी पांच वर्षों के प्रति समर्पित वचन पत्र आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। अपने वचन पत्र में प्राथमिकता के आधार पर अपने आप को संकलित किया है कि हम सब मिलकर काराकाट लोकसभा को एक नई पहचान दिलाएंगे और विकसित, समृद्ध तथा सशक्त लोकसभा बनाएंगे।

  • रोजगार के नए संसाधन विस्तृत किए जाएंगे।
  • ऑर्गेनिक एवं आधुनिक कृषि को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करेंगे।
  • जल संग्रह, पेयजल एवं सिंचाई के लिए सिंचित पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी।
  • फिल्म इंडस्ट्रीज का निर्माण करेंगे, कलाकारों को उचित सम्मान मिलेगा।
  • सालों से बंद पड़े हुये पाली पुल को जल्द से जल्द चालू कराएंगे ।
  • डालमियानगर में बंद पड़ी हुई फैक्ट्रियां का पुनः संचालन एवं नए उद्योगों का विस्तार किया जाएगा।
  • आईटी पार्क बनाएंगे, जिससे रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे।
  • हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान माघ संक्रांति और कार्तिक छठ के मेले का भव्य आयोजन एवं सरकारी महोत्सव की शुरुआत करेंगे।
  • माँ ताराचंडी मंदिर का सौंदर्यकरण एवं नवीनीकरण किया जाएगा।
    10 रेल और रोड कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा, जो औद्योगिक क्षेत्र की क्रांति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
  • पर्यटन की दृष्टि से रोहतास एवं औरंगाबाद में स्थित सभी धार्मिक स्थलों एवं रोहतास के किले का सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण किया जाएगा ।
  • एम्स की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा।
  • तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाने हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाएंगे।
  • सोन नदी पर मरीन ड्राइव की तर्ज पर सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण किया जाएगा।
  • काराकाट लोकसभा में आने वाले प्रमुख्य स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़वाएंगे तथा सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण किया जाएगा।
  • ⁠महिला सशक्तिकरण हेतु लघु उद्योग स्थापित करेंगे। जैसे:- सिलाई सेंटर, अचार फैक्ट्री, पापड़ उद्योग, सैनिटरी नैपकिन (पैड) निर्माण केंद्र इत्यादि जैसे अहम कदम उठाये जाएँगे।
  • ⁠महिलाओं हेतु ब्लॉक स्तर पर सैनिटरी नैपकिन (पैड) वितरण केंद्र खोलेंगे। जिससे मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन (पैड) मिलेगा ।
    18 संसदीय वेतन को बालिका शिक्षा एवं 18 वर्ष से ऊपर की गरीब बेटियों की शादी पर खर्च किया जायेगा।
  • महिलाओं के लिए स्मार्ट पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जायेगा।
  • खेल व खिलाड़ियों के हित एवं खेलों में आकर्षक करियर विकल्प के लिए राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।

आपका : पवन सिंह
निर्दलीय प्रत्याशी 35- काराकाट लोकसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *