संजय सिंह बीजेपी पर हमला, आरोप AAP सरकार को गिराने की चाहत
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तिहाड़ जेल से बाहर आने के तुरंत बाद दावा किया कि केंद्र सरकार यह करके सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराना चाहते हैं।
संजय सिंह ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती दी। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकान खोलकर सुन लो। पार्टी का एक-एक नेता, विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं देते। ये केजरीवाल का इस्तीफा नहीं मांग रहे। ये कह रहे हैं कि केजरीवाल मुफ्त बिजली क्यों नहीं बंद करते। मोहल्ला क्लिनिक क्यों नहीं बंद करते।
संजय सिंह ने आगे कहा कि केजरीवाल की इतनी बेहतरीन सरकार है कि पीएम मोदी को गुजरात में टेंट वाला स्कूल दिखाना पड़ा। वहीं हमने दिल्ली में एसी वाला स्कूल बनाया।संजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि सब कानून में बराबर है तो बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु से दरोगा आएगा। ऐसे में बीजेपी जवाब दो कि पीएम मोदी बंगाल में जाकर जांच में शामिल होंगे। कल को रेवंत रेड्डी और सिद्धारमैया के राज्य की पुलिस गृह मंत्री शाह के पास पहुंच गए तो आप कहेंगे मैं तो गृह मंत्री हूं। ये नाटक बंद कर दो सीएम केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे।