राहुल गाँधी – नफ़रत की राजनीति को नकार, देश अपने मुद्दों पर कर रहा है वोट ?
![rahul gandhi](https://www.bharattimes99.com/wp-content/uploads/2024/05/New-Project-34.jpg)
आज पांचवें चरण का मतदान है!
राहुल गाँधी जी का बयान – पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है। नफ़रत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है। युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज़ से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मज़दूर वाजिब मेहनताने के लिए। जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है।
![poll_for_pm](https://i0.wp.com/www.bharattimes99.com/wp-content/uploads/2024/05/New-Project-27.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं – अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए।