नोएडा और ग्रेटर नोएडा को मिली नई मेट्रो कॉरिडोर की सौगात!

up_jila

यूपी के इस जिले में यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इस जिले के लोगों को नई मेट्रो कॉरिडोर की सौगात मिली है। इस प्रोजेक्ट पर कल 2254.35 करोड रुपए की लागत आएगी।
उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी अपडेट आई है। यहां की आम जनता के लिए अब आगमन और आसान होने वाला है। बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच अब सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। देश में लोकसभा चुनाव के लगते आचार संहिता लगी हुई है। आचार संहिता खत्म होते ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

मिलेगी ब्लू लाइन और मजेंटा लाइन की सौगात शुरू होगा, जिसमें चार वर्ष का समय लगेगा। ग्रेटर नोएडा से बोट निकाल गार्डन का सफर तय करने में लोगों को अभी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस लाइन बनने के बाद नोएडा में ग्रेटर नोएडा के लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या कोई नहीं होगी। बता दें कि इस रूट के लिए सामान्य मेट्रो का संचालन किया जाएगा। दिल्ली एनसीआर के किसी भी हिस्से में इस लाइन बन जाने के बाद नोएडा के लोगों का पहुंचना काफ़ी ज्यादा आसान हो जाएगा। इस योजना से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और ज्यादा बेहतर हो जाएगी। इस कॉरिडोर के बनने के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा और दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क आपस में जुड़ जाएगा।

NMRC और DMRC नोएडा मेट्रो में यात्रा को आसान बनाने के लिए एक समान कार्ड बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। जिससे डीएमआरसी और एनएमआरसी दोनों में सफर किया जा सकता है। इसके सभी तकनीकी इश्यू हटा दिए गए हैं। ये कार्ड जल्द ही आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *