लोकसभा चुनाव: पल्लवी डेम्पो ने दाखिल की 1,400 करोड़ की संपत्ति के साथ नामांकन

pallavi_dempo

पल्‍लवी डेम्‍पो ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। वह डेम्‍पो ग्रुप के प्रमुख श्रीनिवास डेम्‍पो की पत्‍नी हैं। चुनावी हलफनामे में उन्‍होंने पति के साथ अपनी कुछ संपत्ति करीब 1,400 करोड़ रुपये बताई है। उनके पास दुबई और लंदन में अपार्टमेंट भी हैं।दक्षिण गोवा से बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी डेम्पो ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव के लिए दाखिल 119 पन्नों के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पति श्रीनिवास के साथ उनकी कुल संपत्ति लगभग 1,400 करोड़ रुपये है। पल्लवी डेम्पो ग्रुप के प्रमुख श्रीनिवास डेम्पो की पत्‍नी हैं। इस ग्रुप का कारोबारी साम्राज्‍य फुटबॉल, रियल एस्टेट, शिप बिल्डिंग से लेकर एजुकेशन और माइनिंग तक फैला है।पल्लवी के हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास 255.4 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।

वहीं, श्रीनिवास के स्वामित्व वाली संपत्ति का मूल्य 994.8 करोड़ रुपये है। जहां पल्लवी की अचल संपत्ति का कुल बाजार मूल्य 28.2 करोड़ रुपये है। वहीं, श्रीनिवास की संपत्ति की मार्केट वैल्‍यू 83.2 करोड़ रुपये है। सोने के प्रति पल्लवी का आकर्षण उनके हलफनामे से साफ होता है। उनके पास 5.7 करोड़ रुपये का सोना है। पल्लवी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 10 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया। वहीं, श्रीनिवास ने उसी वर्ष के लिए 11 करोड़ रुपये का रिटर्न दाखिल किया। पल्‍लवी की उम्र 49 साल है। बीजेपी कैंडिडेट के पास एमआईटी, पुणे विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्‍टग्रेजुएशन की डिग्री है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *