चुनावी मैदान में तेजी, अभी तक देवरिया व सलेमपुर सीटों पर बसपा का इंतजार जारी
![deoria](https://www.bharattimes99.com/wp-content/uploads/2024/04/New-Project-4.png)
जिस तरह से मौसम की तपिश बढ़ रही है। उसी तरह से लोकसभा चुनाव की भी सरगर्मी तेज होने लगी है। देवरिया व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा एवं सपा, कांग्रेस गठबंधन ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन इन दोनों सीटों पर हाथी के ‘महावत’ का इंतजार खत्म नहीं हो सका है।भाजपा ने देवरिया में शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है तो सलेमपुर में सांसद रविन्दर कुशवाहा को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है। मैदान में आ चुके प्रत्याशियोंं की भाग दौड़ तेज हो गई है। कार्यकर्ता भी चुनावी मैदान में डट गए हैं।
दूसरी तरफ बसपा के जिला कार्यालय में अभी तक कोई खास हलचल नहीं दिख रही है।देवरिया जिले की इन सीटों पर अभी तक किसी भी प्रत्याशी के नाम की कोई खास चर्चा नहीं है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी एवं आइएनडीआइ गठबंधन से देवरिया में कांग्रेस से अखिलेश प्रताप सिंह तथा सलेमपुर में समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है।दूसरी तरफ बसपा के जिला कार्यालय में अभी तक कोई खास हलचल नहीं दिख रही है। यही नहीं चुनावी रण में बसपा का भी कोई बैनर पोस्टर भी नहीं दिख रहा है।बसपा के पदाधिकारियों का कहना है कि यहां अंतिम चरण में चुनाव है। इस वजह से प्रत्याशी घोषित होने में देरी हो रही है। लेकिन सियासी जानकारोंं का मानना है कि बसपा अपनी रणनीति के तहत ऐसा कर रही है।अब अन्य प्रत्याशी मैदान में आ चुके हैं इसलिए जल्द ही बसपा के प्रत्याशी भी घोषित हो सकते हैं। पिछले चुनाव में सपा, बसपा गठबंधन से बसपा के टिकट पर विनोद जायसवाल प्रत्याशी थे।