बिहार में चुनावी उत्सव में ‘पूर्णिया’ की राह कैसे बदलेगी? कांग्रेस-राजद के ‘पप्पू’ का बड़ा दावा, तेजस्वी की धमाकेदार घोषणा!

बिहार में आईएनडीआईए में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी बैठकों का दौर जारी है। उधर राजद सुप्रीमो लालू यादव के सिंबल बांटने के क्रम में अब पूर्णिया सीट पर पेंच फंसता दिख रहा है। यहां कांग्रेस के पप्पू यादव और राजद की ओर से बीमा भारती के चुनाव में उतरने के दावे से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। बुधवार को दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब यह (सीट बंटवारा) होगा, मैं आपको बताऊंगा। सब ठीक है। बैठक की संभावना है। यह (पूर्णिया सीट) है ) तय होगा तेजस्वी ने कह दिया है।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सीट बंटवारे पर मीडिया से कहा कि अभी कोई इस तरह का नहीं हुआ, जब होगा तो मैं खुद ही आपको बता दूंगा। ठीक है सबकुछ, ऑल इज वेल…।बैठक और घोषणा होने के सवाल पर सिंह ने कहा कि हो सकती है। क्या मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक हो सकती है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कहां हो सकती है, ये नहीं कह सकते। परंतु बैठक हो सकती है।पूर्णिया सीट पर पेंच फंसे होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लास्ट मिनट में जो ये रहता है, ये पूर्णिया या कहीं और का नहीं है, हो जाएगा। तेजस्वी ने खुद ही बोल दिया है।

पूर्णिया सीट पर कांग्रेस पप्पू यादव को चुनाव में उतारना चाहती है। वहीं, चर्चा है कि जदयू छोड़कर राजद में आई बीमा भारती ने पूर्णिया सीट पर राजद की ओर से सिंबल मिलने का बुधवार को दावा किया।बिहार में पहले चरण के नामांकन का 28 मार्च को आखिरी दिन होने के सवाल पर अखिलेश सिंह कुछ भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपके पास जितने सवाल हैं, उसमें हर चीज का जवाब देना जरूरी थोड़े ही है। बीमा भारती ने भी अपने फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है। बीमा ने अपनी और राजद सुप्रीमो लालू यादव की एक फोटो भी साझा की है।

बीमा ने दावा किया है कि राजद ने उन्हें पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दे दिया है। ऐसे में पप्पू यादव का क्या होगा, यह अभी भविष्य की गर्त में है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुझ पर भरोसा जताते हुए पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी बनाए जाने के लिए राजद के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, नेता प्रतिपक्ष व युवाओं के भविष्य श्री तेजस्वी यादव जी सहित महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं का ह्रदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूं।पूर्णियां के सभी प्रियजनों का भी आभार प्रकट करती हूं क्योंकि आपके स्नेह और आशीर्वाद की बदौलत ही महागठबंधन ने मुझे पूर्णियां से प्रत्याशी घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *