गुड्डू या कालीन भइया, कौन पड़ेगा किस पर भारी? दिल थाम कर बैठ जाइए… ‘Mirzapur 3’ को लेकर आया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली. ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज करण अंशुमन ने बनाई है और इसे अनुष्मान, पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा ने लिखा है. इसका पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था और दूसरा पार्ट 2020 में आया. अब फैंस तीसरे पार्ट की मांग पर शो के मेकर्स इसे फिर लेकर आ रहे हैं. ‘मिर्जापुर-3’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है. बस मेकर्स इसके पोस्ट प्रोडक्शन की कुछ चीजों को फाइनल करने में लगे हुए हैं.
अब खबर है कि इस ‘मिर्जापुर-2’ इस साल मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो यह स्ट्रीम कर दी जाएगी. अटकलें लगाई जा रही हैं मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में दर्शक घर बैठे-बैठे इसका आनंद उठाएंगे. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है.
क्या है ‘मिर्जापुर-3’ की कहानी
बता दें कि ‘मिर्जापुर’ के अब तक के सभी पार्ट को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. इस सीरीज के दोनों की पार्ट सुपरहिट साबित हुए हैं. इस सीरीज का हर एक किरदार काफी फेमस हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीसरे पार्ट के साथ सीरीज की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. एक बार फिर से त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी लेकिन इस बार नई कहानी का जन्म होगा. जैसा कि सब जानते हैं कि मिर्जापुर सीजन-2 का अंत इस इशारे के साथ हुआ था कि गुड्डु, कालीन भैया पर भारी पड़ा है. कालीन भैया यानी अखंडानंद ‘कालीन’ त्रिपाठी को उनकी पत्नी का साथ भी नहीं मिला. अब देखना होगा कि ‘मिर्जापुर-3’ में किसपर कौन भारी पड़ता है.
‘मिर्जापुर-3’ कास्ट
‘मिर्जापुर-3’ इस बार भी आपको कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी को देखेंगे. गुड्डू के किरदार में अली फजल एक बार फिर दिल जीतने वाले हैं. उनके अलावा श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग भी दिखाई देंगे.