गोरखपुर: अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, सड़क ढंसने से उठा सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सिगरा चौराहे पर सोमवार को एक सड़क अचानक धंस गई। बीच सड़क छह फुट का गड्ढा हो गया। इसके चलते घंटों तक इस रास्‍ते पर जाम लगा रहा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गड्ढे वाली इस सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर चुटकी ली है।

अखिलेश ने अपने X एकाउंट पर लिखा है- देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क…शुक्र मनाइए कि G-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो बीजेपी सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी ‘करप्शन कला’ का अद्भुत नमूना : पारदर्शी सड़क!’अखिलेश यादव ने लिखा है- ‘बीजेपी सरकार कह रही है भ्रष्टाचार करनेवालों के खिलाफ हम बुलडोजर चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन क्या करें हमारी बनाई कोई सड़क बुलडोजर का वजन उठाने लायक बनी ही नहीं है। भ्रष्टाचारी भाजपाई कह रहे हैं हमारी नीयत में खोट नहीं है, काम में भले है।’गौरतलब है कि सड़क ढंसने की वजह से सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर दिन भर आवागमन प्रभावित रहा। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बेरिकेडिंग लगाकार एकल मार्ग से ट्रैफिक शुरू करवाया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इस मार्ग पर जल निगम ने सीवर का काम किया था। स्‍थानीय लोगों का आरोप है कि काम के बाद गड्ढे को ठीक से भरा नहीं गया। इसकी वजह से सड़क ढंस गई। इसकी वजह से पांडेयपुर लंका और नई सड़क मार्ग पर भी जाम की स्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *