गोंडा हादसा: पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी से टक्कर में दो युवकों की मौत

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गोंडा जिले के करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर कैसरगंज से करण भूषण का काफिला हुजूरपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे बाइक सवार को काफिले में मौजूद एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने रौंद दिया. इस गाड़ी पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा था. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक कुछ दूर जाकर गिरे. हादसे में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इस हादसे के बाद काफिले में शामिल सभी लोग वहां से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर जबरदस्त तनाव पैदा हो गया. आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर दिया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई. हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को भी शांत कराने का प्रयास कराया. हालांकि घटना के वक्त करण वहां मौजूद थे या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. मृतकों के परिजनों ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. इस FIR में करण का नाम नहीं है.परिजनों के मुताबिक घटना के वक्त करण भूषण वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए FIR में उनका नाम नहीं दर्ज करवाया गया.