सरयू की रेत पर बेहोश मिली युवती, अस्पताल में भर्ती
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में सरयू की रेत पर शुक्रवार सुबह एक 26 वर्षीय युवती बेहोशी की हालत में मिली है। पुलिस ने उसे श्रीराम अस्पताल पहुँचाया। वहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्रीय लोग दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं, हालांकि अभी मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस मामले में अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसके शरीर के निचले हिस्से से रक्तस्राव हो रहा था। वह केसरिया रंग का टी शर्ट पहने हुई थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने उसको श्रीराम अस्पताल पहुँचाया।