यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव की सांसदीय यात्रा, ‘CAA’ पर अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

dimple

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद डिंपल यादव अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के बयान ‘CAA नागरिकता देने का कानून है लेकिन विपक्ष उसको सुलगने का काम कर रहा है’ पर उन्होंने कहा कि अमित शाह जी पहले इस पर बोल चुके हैं और ज्ञान दे चुके हैं। अब चुनाव का सीजन है, मूलभूत मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। जनता को समझाने और बताने के लिए महंगाई, एमएसपी, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा जैसे बहुत सारे मुद्दे हैं। बीजेपी ने इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए CAA लागू किया गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी बताए जाने पर डिंपल यादव ने कहा, ऐसा नहीं है। कुछ चीजें मीडिया के माध्यम से छोड़ दी जाती हैं। वहीं, सर्वे में इंडिया गठबंधन को 7 सीटें दिखाए जाने पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर सर्वे बीजेपी के पक्ष में होते हैं। बदायूं से शिवपाल यादव को चुनाव लड़ाए जाने पर सीएम के तंज ‘चाचा-भतीजी की लड़ाई’ पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, आदरणीय शिवपाल सिंह यादव जी को बहुत दिन पहले ही उम्मीदवार घोषित किया गया था। वो मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। अपर्णा यादव के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व इस तरह का कोई फैसला लेता है तो उसका सम्मान करेंगे। मैनपुरी सांसद ने निर्वाचन बॉन्ड को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा इसे पहले से बेहतर बताए जाने पर उन्होंने कहा कि वो तो अपने पक्ष को सही साबित करने की कोशिश करेंगी ही। मैं समझती हूं कि क्लैरिटी तब जाएगी जब चुनावी बांड की पहचान वाले नंबर आ जाएंगे कि किसको किसने कितना चंदा दिया।

वहीं, मैनपुरी से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य के संभावित प्रत्याशी होने पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मैनपुरी में बहुत मजबूत रही है और रहेगी। पार्टी ने हमेशा विकास पर ही फोकस रखा है। इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम को लेकर कहा कि बैलेट पेपर पर लोगों को भरोसा होता है। वो जो वोट डालकर आते हैं, उसमें चीटिंग नहीं हो सकती। अधिकांश देश बैलेट पेपर के माध्यम से ही चुनाव कर रहे हैं। सरकार को लोगो की विचार को देखते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *