शादी में दी गई कार से जुड़ा विवाद: सिपाही गिरफ्तार, पत्नी ने लगाए आरोप

crime

आगरा के ताजगंज स्थित 15वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही गौरीशंकर अपनी कार में अवैध पिस्तौल और दरोगा की कैप रखे थे। उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है। मायके पक्ष शादी में दी गई कार वापस मांग रहा है। दोनों पक्ष बातचीत के लिए पीएसी परिसर में बुलाए गए थे। कार का जब लॉक खोला गया तो पिस्तौल और दरोगा की कैप बरामद हुई। पीएसी कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजा गया। मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले में 15वीं वाहिनी पीएसी, ताजगंज के शिविरपाल पुष्पेंद्र सिंह ने केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि अलीगढ़ जिले के गांव वीरपुरा, गभाना निवासी गौरशंकर वर्ष 2019 बैच का पीएसी सिपाही है। उसकी पत्नी मोना कुमारी से पारिवारिक विवाद है।

विवाद सुलझाने के लिए बुधवार को दोनों के परिवार के लोगों को पीएसी परिसर में बुलाया गया था। उसके ससुराल के दिल्ली निवासी तरुण और राकेश आए थे। शादी में गौरशंकर को क्रेटा कार दी गई थी। अब उससे कार वापस मांगी जा रही थी। कार वापस देने पर सहमति बनने के बाद गौरशंकर मेट्रो पार्किंग में आया। कार देने के लिए लॉक खोलकर सामान निकालने लगा। तभी कार में एक पिस्तौल और पी-कैप मिली। इस दौरान पीएसी कर्मी भी मौजूद थे। पिस्तौल और कैप के बारे में सिपाही से पूछा। वो कोई जवाब नहीं दे सका। उसके पास किसी तरह का लाइसेंस भी नहीं था। कैप भी पुलिस की थी, जिसे दरोगा ही रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *