“समाजवादी पार्टी के बदलते प्रत्याशी: आकाश आनंद का तंज, ‘जो पार्टी नहीं चला सकता, वो सरकार कैसे चलाएगा?'”

akash_anand(maya wati)

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बार-बार अपने प्रत्याशी बदल रही है। हाल ही में एसपी ने मेरठ में अपना प्रत्याशी बदला है, जिसके बाद पहले जयंत चौधरी ने ताना कसा था और अब बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी नहीं चला सकता है, वो सरकार क्या चलाएगी। आकाश आनंद से पूछा गया था कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लगातार बदले जा रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि मैंने ये भी सुना है कि वो एक-एक सीट पर चार-चार प्रत्याशियों को कमिटमेंट देते हैं। जो तौर-तरीके से चुनाव नहीं लड़ा सकता, पार्टी नहीं चला सकता, वो सरकार क्या चलाएगी।

वहीं जब उनसे पूछा गया कि बीएसपी को लेकर बीजेपी सॉफ्ट क्यों है, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बीएसपी को लेकर बीजेपी की ओर से कोई सॉफ्ट कॉर्नर है। प्रधानमंत्री जी किसके बारे में क्या बोलते हैं, वो पीएम ही जानते हैं। हम उनके मन की बात तो नहीं जानते हैं। हालांकि उन्होंने कई बार मन की बात की है। आकाश आनंद ने कहा कि बीजेपी को सरकार में रहते हुए 10 साल हो गए हैं। अब उन्हें ये नहीं बोलना चाहिए कि दूसरी पार्टियां क्या कर रही हैं। उन्हें अपने कामों के बारे में बात करनी चाहिए और अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जाना चाहिए। लोग क्या करते हैं, वो उन लोगों का काम है। हमारी जनता का काम है उनका जज होना, लेकिन आपको अपना काम लेकर जनता के बीच में पहुंचना चाहिए। सोनिया गांधी ने जयपुर में कहा कि मोदी अपने आपको महान बताते हैं और लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि चाहे विपक्षी दलों के नेता जो भ्रष्टाचार में शामिल हों, वो अगर बीजेपी में शामिल होता है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। ये तो जनता देख रही है। आपने बीजेपी को पीआर की मॉडर्न एजेंसी बताया है, इसके पीछे का तर्क क्या है। इस पर आकाश ने कहा कि अगर सरकार कोई भी पॉलिसी निकालती है तो कायदे से उसका सारा पैसा उस योजना में लगाना चाहिए, लेकिन सरकार इसका प्रचार करने में ज्यादा पैसा लगाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *