खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना मान्यता के संचालित स्कूल पर चलाई छापा मार की अभियान!

crime

देवरिया– मान्यता के बिना संचालित व मानक विहीन स्कूलों के प्रति बेसिक शिक्षा विभाग ने रुख सख्त किया है। ऐसे ही एक स्कूल पर खंड शिक्षा अधिकारी ने छापा मार कर बुधवार को ताला जड़ दिया और चार स्कूल को मानक विहीन की नोटिस दी गई।

विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य विद्यालय संचालकों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले ऐसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सामूहिक नोटिस भी दी जा चुकी है। हालांकि ऐसी नोटिस को स्कूल संचालकों ने नजर अंदाज कर मनमाने ढंग से संचालन जारी रखा। इस बीच खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह को सोनरबारी में टारगेट साइंस एकेडमी का संचालन बिना मान्यता के होने की सूचना मिली। खंड शिक्षा अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ टारगेट साइंस एकेडमी सोनरबारी पहुंचे तो वहां गेट पर ताला जड़ा था। वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछे जानें पर बताया गया कि यहां कोई स्कूल संचालित नहीं हो रहा है। जब खंड शिक्षा अधिकारी और कर्मचारी वहा से बैरंग लौटने लगे तो तभी कुछ बच्चों की आवाज सुनाई दी।खंड शिक्षा अधिकारी रुके और वहां मौजूद कर्मचारियों से ताला खोलने को कहा, लेकिन स्कूल कर्मचारी आना कानी करने लगे। खंड शिक्षा अधिकारी के कड़े तेवर देख कर्मचारियों ने ताला खोला तो स्कूल संचालित हो रहा था।शिक्षण कार्य में लगे प्रबंधक, शिक्षक कर्मचारी भाग निकले। अधिकारियों ने स्कूल में मौजूद करीब 50 बच्चों को एक स्थानीय कर्मचारी के साथ उनके घर भेजा। इसके बाद टीम ने विद्यालय का मुख्य गेट बाहर से बंद कर ताला जड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *