भदोही: बंद खाते में अचानक जमा हुए 100 अरब रुपये! क्या है इसके पीछे का राज?

money_rain

भदोही – लोगों ने भानु प्रकाश को बताया कि तुम्हारे खाते में बहुत ढेर सारा रुपया किसी ने जमा किया है. भानु प्रकाश इतना सुन दंग रह गया. उसे इस बात का भरोसा नहीं हो रहा था. इस कारण वह अपने खाते वाले बैंक गया और उसने बैंक कर्मचारियों को इसकी सूचना दी.

उत्तर प्रदेश के भदोही से बहुत बड़ी खबर है जहां एक बंद खाते में अचानक से 100 अरब दिखने लगा. इस बात की जानकारी जब बैंक के कर्मचारियों तक पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए. एकसाथ अचानक इतने ज्यादा रुपए आने के कारण अब खाते को सीज किया जाएगा.एनपीए किसान क्रेडिट कार्ड के बचत खाता में आए 99999495999.99 रुपये किस खाते और किस जरिए पहुंचा है? इसके विषय में बैंक के कर्मचारी जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं.

अचानक इतनी ज्यादा मात्रा में रुपयों का आ जाना बहुत से सवाल खड़े कर रहा है. अचानक से ऐसा होने के पीछे कोई बड़ी वजह सामने आ सकती है.यह पूरा मामला दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले भानुप्रकाश बिंद का है. भानुप्रकाश का सुरियावां के पास में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक का है. बीते दिनों 16 मई 2024 को अचानक भानु प्रकाश के बंद खाते में 99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये धनराशि का मैसेज मोबाइल दिखने लगा. खेती करने वाले भानु प्रकाश को मोबाइल पर आने वाला मैसेज जब समझ नहीं आया तो उसने कुछ दूसरे लोगों से इसकी चर्चा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *