मेट गाला 2024: नताशा पूनावाला ने बिखेरा फैशन का जादू, आगे बढ़ी हिंदी फिल्मों की फैशन इंडस्ट्री!

metgala

मेट गाला को फैशन की दुनिया का ऑस्कर कहना गलत नहीं होगा। ये साल में होने वाले सबसे बड़ा फैशन इवेंट है। जिसमें दुनियाभर की मशहूर हस्तियां दी गई थीक के अनुसार अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं और रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती हैं। इस साल भी कई भारतीय सितारे मेट गाला का हिस्सा बने हैं।

जिसमें एंटरप्रेन्योर नताशा पूनावाला का लुक सुर्खियों में छा गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेट गाला से नताशा के तीन लुक सामने आए हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं। कभी वह इस साल की थीम स्लीपिंग ब्यूटीज को फॉलो करते हुए रजाई-तकिए में नजर आईं, तो रेड कार्पेट पर बॉडीकॉन ड्रेस में जलवा बिखेरा। इतना ही नहीं हसीना का एक लुक देखकर तो आपका उर्फी जावेद की भी याद आ जाएगी।नताशा कई बार मेट गाला में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं, लेकिन उनके इस बार के लुक काफी लाइमलाइट बटोर रहे हैं। थीम को एकदम सीरियस तरीके से फॉलो करते हुए उन्होंने अपना पहला लुक एकदम स्लीपिंग ब्यूटी वाला बनाया। इसके लिए उन्होंने डिजाइनर विक्टर और रॉल्फ के AW2018 कलेक्शन की आउटफिट को चुना है।

रजाई जैसे कपड़े से बने इस थाई स्लिट गाउन के साथ उन्होंने दो तकियों को सिर के पीछे की साइड लगाया है। हाई हील्स, डायमंड के स्डट इयररिंग, रिंग और खुले बालों में वह सोते हुए पोज दे रही हैं।इस वाइट गाउन में नताशा ने सूखे हुए फूलों की मदद से कलर एड किए हैं। साथ ही नेट की वेल को तकियों के ऊपर से स्टाइल किया है। गाउन की स्लिट का पर्पल फूलों की पत्तियों से बॉर्डर बनाया है, तो वेल पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पत्तियां लगी हैं। उन्होंने वेल के एक हिस्से को आई मास्क की तरह लगाकर उस पर भी सूखे फूल लगा दिए हैं। वहीं, रेड लिपस्टिक लगाए हसीना एक पत्ती को मुंह में लिए कातिलाना पोज दे रही हैं।अपने रेड कार्पेट लुक के लिए नताशा ने डिजाइनर जॉन गैलियानो की बॉडीकॉन ड्रेस को चुना। ये कस्टम मेड ड्रेस डिजाइनर के मैसन मार्जिएला के आर्टिसानल कलेक्शन से है।

इस वाइट स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस के ऊपर ब्लैक शिफॉन की लेयरिंग की गई थी, जो ओवल या सर्कल शेप में फटी हुई थी। कुछ हद तक ये मकड़ी के जाले जैसा लग रहा था, जो पूरे आउटफिट को शानदार दिखा रहा है। नताशा ने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग ब्लैक शीर शिफॉन वाइट Saucer Hat पहनी थी। नताशा ने अपने इस लुक को सिर से लेकर पांव तक शिफॉन वाली लेयरिंग से स्टाइल किया है। उन्होंने इससे न सिर्फ अपने ग्लव्स बनाए हैं, बल्कि हील्स के ऊपर भी इसे स्टॉकिंग्स की तरह पहना है। हसीना की ये वाइट प्लेटफॉर्म हील्स क्रिस्चियन लॉबाउटिन ने डिजाइन की है। साथ ही उन्होंने एक मैचिंग छोटा सा बैग और स्टेटमेंट पर्ल स्टड्स कैरी किए हैं। नताशा ने अपने हेयर स्टाइल और मेकअप को भी आउटफिट के साथ एकदम परफेक्ट रखा है।नताशा के मेट गाला की आफटर पार्टी लुक को देखकर आपको उर्फी जावेद के ब्लेड से बने आउटफिट की याद आ जाएगी। यहां नताशा ने डिजाइनर पाको रबान की 1967 एल्यूमीनियम प्लेट स्टडिड ड्रेस पहनी है। जिसके साथ उन्होंने खुले बालों में वेट हेयर स्टाइल रखा है। साथ ही नताशा ने अमीना मुअद्दी की ग्लास प्लेटफार्म हील्स स्टाइल की हैं। जिसकी कीमत इंटरनेट के अनुसार $2,384 (1,99,070 रुपये) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *