गया में जीतन राम मांझी का जनसुराज पार्टी पर आरोप
गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पार्टी पर वोट के लिए 1-1 लाख रुपए का लालच देने का आरोप लगाया है। मांझी ने कहा कि ‘वो लोग फॉर्म भरवाकर वोट करने की अपील कर रहे हैं। वो दावा कर रहे हैं कि हमें वोट देंगे तो 1-1 लाख रुपए मिलेंगे।’ मांझी ने जब ये बात कही तब मंच पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे।
मांझी ने कहा कि ‘हमने क्षेत्र में सैकड़ों विकास कार्य किए हैं, इसलिए हमें वोट मांगने का अधिकार है, लेकिन जनसुराज ने ऐसा कौन-सा काम किया है जो ये वोट मांगने आ गए हैं? बहू दीपा मांझी को जिताएं ताकि विकास कार्यों की गति को और तेज किया जा सके।‘
मांझी इमामगंज विधानसभा से प्रत्याशी उनकी बहू दीपा मांझी के समर्थन में गुरुवार को सभा करने गए थे। उन्होंने कहा कि ‘एक जनसुराज पार्टी है। हम आप लोगों को सावधान कर रहे हैं। चुनाव आयोग इस पर ध्यान दे। एक-एक टोले में जाकर लोगों से एक-एक लाख का फॉर्म भरवाया जा रहा है। कह रहे हैं कि वोट दीजिएगा तो एक-एक लाख रुपए घर पहुंच जाएगा। चुनाव आयोग इस पार्टी पर कार्रवाई करे। ऐसी पार्टी पर केस दर्ज किया जाए।