दिल्ली में मंकीपॉक्स के इलाज के लिए छह प्रमुख अस्पतालों में सुविधा, आइसोलेशन वार्ड और बेड आरक्षित
दिल्ली में मंकीपॉक्स के इलाज के लिए छह अस्पतालों में सुविधा होगी। इसमें केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले एम्स, सफदरजंग, आरएमएल अस्पताल व दिल्ली सरकार के लोकनायक, जीटीबी व अंबेडकर अस्पताल शामिल हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने तीनों अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर कुल 40 बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर एम्स ने इमरजेंसी में मरीजों की स्क्रीनिंग और इलाज के लिए संचालक मानक प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।
साथ ही अस्पताल के एबी-सात वार्ड में पांच बेड आरक्षित किया है। जहां मंकीपॉक्स के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
एम्स की ओर से जारी एसओपी में कहा गया है कि सफदरजंग अस्पताल को रेफरल अस्पताल बनाया गया है। जांच में मंकीपॉक्स की पुष्टि होने पर मरीज को सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।लोकनायक अस्पताल में 20 बेड होंगे। यह नोडल अस्पताल के रूप में काम करेगा। इसके अलावा जीटीबी और अंबेडकर अस्पताल में 10-10 का आइसोलेशन वार्ड निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है।
सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के निदेशक प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर ने बताया कि इस बीमारी में मृत्यु दर बहुत कम है।