बाइक सवार के साथ धाकड़ हमला: सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी नूरुल हुदा पर गैंग का जबरदस्त हमला!
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर कस्बा निवासी नूरुल हुदा बुधवार की सुबह बाइक से रुद्रपुर जा रहे थे। नूरुल की पत्नी रुद्रपुर के एक अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हीं को लाने के लिए निकले थे। नूरुल अभी देवरिया-सलेमपुर फोरलेन पर भरथुआ चौराहे के पास पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़े चार लोगों ने बाइक को हाथ देकर रोक लिया। मगहरा मार्ग पर ले जाकर पिटाई शुरू कर दी। नूरुल ने शोर मचाना चाहा तो आरोपियों ने तमंचा सटाकर चुप करा दिया। फिर पॉकेट में रखे 35 हजार रुपये और बाइक छीन ली। पीड़ित ने थाने पहुंच तहरीर दी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर 43 हजार रुपये नकद और बाइक छिनैती का मामला सामने आया है। विरोध पर पिटाई भी की गई है। पीड़ितों ने तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है।दूसरी घटना परसिया करकटही गांव में मंगलवार रात की है। बलिया जनपद के थाना दुबहर ग्राम ब्यासी निवासी दीपू यादव एक प्राइवेट नेटवर्किंग सेंटर के कलेक्शन मैनेजर हैं। उनकी एक शाखा खुखुंदू कस्बे में भी है। इसमें समूह के सदस्यों को लोन दिया जाता है। किस्तों की घूम-घूमकर वसूली की जाती है। मंगलवार की सुबह दीपू परसिया करकटही गांव में वसूली के लिए गए थे। फिर उन्हें शाम को बुलाया गया। वहां जाने पर समूह के कुछ सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए मैनेजर पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं कलेक्शन के 8000 रुपये और लैपटॉप भी छीन लिया। दाहिनी हथेली में गंभीर चोट लगने से नजदीकी चौराहे पर इलाज कराया गया।
इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि सुचना मिली है। जांच कर कार्रवाई होगी। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि भरथुआ चौराहे पर हुई बाइक और रुपये की छिनैती का मामला संदिग्ध लग रहा है। पहले पीड़ित ने घटना की सूचना सलेमपुर कोतवाली को दी थी। पुलिस मौके पर गई थी। फिर पुलिस ने खुखुंदू जाने के लिए कहा। पीड़ित ने खुखुंदू थाने पहुंचकर तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है। सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परसिया करकटही प्रकरण में जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।